संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने कहा है कि सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र तथा अरब लीग के दूत अख़ज़र इब्राहीमी का त्यागपत्र सब की पराजय का परिचायक है।
बान की मून ने मंगलववार की रात एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि आगामी 31 मई को त्यागपत्र स्वीकार करने की औपचारिकताएं पूरी कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अख़ज़र इब्राहीमी लगभग दो साल से सीरिया संकट को हल करवाने का प्रयास कर रहे थे किंतु यह लड़ाई अब भी जारी है। बान की मून ने कहा कि अख़ज़र इब्राहीमी को सीरिया संकट के संबंध में कुछ हल न होने वाली जटिलताओं से रूबरू होना पड़ा क्योंकि इस संकट के पक्षों में संकट के सामधान के संबंध में आपसी मतभेद हैं।
14 मई 2014 - 04:05
समाचार कोड: 608407

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने कहा है कि सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र तथा अरब लीग के दूत अख़ज़र इब्राहीमी का त्यागपत्र सब की पराजय का परिचायक है।